झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: सब्जी बाजार में कोरोना के संक्रमण से बचना है तो ऑनलाइन मंगवाएं ताजी सब्जियां - social distance in vegetable market

सब्जी के बाजार में बेवजह लोगों की भीड़ न हो इसके लिए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से एप के जरिए डोर टू डोर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था की है.

Vegetable being found online in Ranchi
ऑनलाइन सब्जी

By

Published : Apr 29, 2020, 5:18 PM IST

रांची: कोरोना से जंग जीतना है तो सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. बावजूद इसके कुछ लापरवाह लोगों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित हो रहा है. खासकर सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसकी वजह से कोरोना के संक्रमण का खतरा बना रहता है. सब्जी के बाजार में बेवजह लोगों की भीड़ न हो इसके लिए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से एप्प के जरिए डोर टू डोर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था की है.

जानकारी देते वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह

कैसे मंगा सकते हैं हरी सब्जी

इसके लिए आपको प्ले स्टोर में आजीविका फॉर्म फ्रेश एप डाउनलोड करना होगा. उसमें विवरण डालने के बाद कोई भी आलू,प्याज, टमाटर के अलावा तमाम हरी सब्जियां मंगवा सकते हैं. ऑर्डर बुक करने पर जेएसएलपीएस के कर्मचारी आपके घर पर सब्जी की डिलीवरी करेंगे और बदले में कैश राशि लेंगे. होम डिलीवरी के लिए अलग से 50 रुपए देना होगा. पूरी व्यवस्था की देखरेख कर रहे जेएसएलपीएस के कर्मचारियों ने बताया कि जब इस एप को लांच किया गया था तब शुरुआती दिनों में हर दिन करीब 200 ऑर्डर आते थे, लेकिन जगह-जगह सब्जी बाजार लगने से अब करीब हर दिन 40 से 50 ऑर्डर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

कैसे सब्जी मंगवाता है जेएसएलपीएस

धुर्वा स्थित शालीमार मछली मार्केट में इसका संचालन हो रहा है. जेएसएलपीएस द्वारा पोषित स्वयं सहायता समूह और उत्पादक समूह के किसानों को सब्जी का ऑर्डर दिया जाता है. रांची के कांके, अनगड़ा, ओरमांझी और बुढ़मू के अलावा खूंटी से सब्जी मंगवा कर धुलाई और छंटाई के बाद पैकिंग की जाती है, लेकिन आश्चर्य है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंची है. इसका फायदा सिर्फ वैसे लोग उठा रहे हैं जो टेक्नो फ्रेंडली हैं. जेएसएलपीएस से जुड़े लोगों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ऑर्गेनिक सब्जी बेची जा रही थी, लेकिन हालिया परिस्थिति को देखते हुए नई व्यवस्था शुरू की गई है अगर लोगों का रिस्पांस अच्छा मिलता रहा तो इस व्यवस्था को आगे भी लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details