रांची:राज्यपाल रमेश बैस से बुधवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष के साथ टीम लीडर डॉ योशीहिसा बाबा ने राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर कई जानकारी राज्यपाल को दी. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के बीच कृषि क्षेत्र से जुड़े कई योजनाओं को लेकर विशेष रूप से बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक समरी लाल की सदस्यता समाप्त करने की मांग हुई तेज, राज्यपाल से मिले कांग्रेस और जेएमएम के शिष्टमंडल
बिरसा कृषि विवि के वीसी और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात - झारखंड समाचार
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों यूनिवर्सिटी से जुड़ी कई योजनाओं पर चर्चा हुई.
![बिरसा कृषि विवि के वीसी और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष ने की राज्यपाल से मुलाकात VC of Birsa Agricultural University and former President of Soka University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15069868-332-15069868-1650461522818.jpg)
झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और जापान के सोका यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी. कृषि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कई एमओयू भी दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुई है. इसी सिलसिले में जापान के प्रतिनिधिमंडल बिरसा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद इन तमाम मामलों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रतिनिधिमंडल के साथ बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की है.
राज्यपाल ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू की सराहना की है, साथ ही राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कृषि के क्षेत्र में तकनीक अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो एग्रीकल्चर में क्रांति आ सकती है. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, राज्यपाल के आप्त सचिव अशोक साजवान, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पदाधिकारी और अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के सोका गगई सहित जापानी प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे.