झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वात्सल्य उत्सव का आयोजन, 6 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

रांची में वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 6 जोड़ी दिव्यांगों की सामूहिक विवाह के अलावे दिव्यांग बच्चों और दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर और उनकी जरूरत के कई चीजें उपहार स्वरूप दी गई.

Vatsalya Utsav, Ranchi's latest news, today's news of Jharkhand, news of disabled, वात्सल्य उत्सव, रांची की ताजा खबर, झारखंड की आज की खबर, दिव्यांगों की खबर
वात्सल्य उत्सव

By

Published : Dec 15, 2019, 5:00 PM IST

रांची: राजधानी में हर वर्ष कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से समाज के जरूरतमंदों के लिए दिसंबर माह में वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी इस उत्सव का आयोजन रांची के मोरहाबादी में की गई. इस विशेष अवसर पर 6 जोड़ी दिव्यांगों के सामूहिक विवाह के अलावे दिव्यांग बच्चों और दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर और उनकी जरूरत की कई चीजें उपहार स्वरूप दी गई. वहीं दिव्यांग जनों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ.

वात्सल्य उत्सव में उमड़े दिव्यांग


एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं
दरअसल, समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ही हर वर्ष कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से वात्सल्य उत्सव का आयोजन पिछले 11 वर्षों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी वात्सल्य उत्सव 2019 का आयोजन राजधानी रांची में किया गया. इस बार इस आयोजन में कई बदलाव भी दिखे. दिव्यांग बच्चों और दिव्यांग जनों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से एक प्लेटफार्म तैयार किया गया. साथ ही इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस दौरान एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं इस विशेष मौके पर देखने को मिली. कोई गाने में नंबर वन है, तो कोई नृत्य में अच्छे-अच्छों को पछाड़ने का दम रखते हैं.

ये भी पढ़ें-पंचायत का तुगलकी फरमान, खौलते पानी में डायन बताकर चार महिलाओं का डाल दिया था हाथ, देखें VIDEO

आयोजकों को आशीर्वाद
इस विशेष मौके पर 6 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इन दिव्यांगों को घर बसाने के लिए कई सामग्री दी गई. वहीं बाराती और शराती के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details