रांची: राजधानी में हर वर्ष कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से समाज के जरूरतमंदों के लिए दिसंबर माह में वात्सल्य उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी इस उत्सव का आयोजन रांची के मोरहाबादी में की गई. इस विशेष अवसर पर 6 जोड़ी दिव्यांगों के सामूहिक विवाह के अलावे दिव्यांग बच्चों और दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर और उनकी जरूरत की कई चीजें उपहार स्वरूप दी गई. वहीं दिव्यांग जनों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ.
एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं
दरअसल, समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ही हर वर्ष कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से वात्सल्य उत्सव का आयोजन पिछले 11 वर्षों से किया जा रहा है. इस वर्ष भी वात्सल्य उत्सव 2019 का आयोजन राजधानी रांची में किया गया. इस बार इस आयोजन में कई बदलाव भी दिखे. दिव्यांग बच्चों और दिव्यांग जनों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से एक प्लेटफार्म तैयार किया गया. साथ ही इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस दौरान एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं इस विशेष मौके पर देखने को मिली. कोई गाने में नंबर वन है, तो कोई नृत्य में अच्छे-अच्छों को पछाड़ने का दम रखते हैं.