रांची:झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर पहचान मिली है. यहां की एक कवयित्री ने अमेरिका में अपना काव्य पाठ पेश किया है. विश्व प्रसिद्ध अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय के आमंत्रण पर रांची की साहित्यकार कवयित्री वंदना टेटे ने शुक्रवार की रात 10:30 बजे से 11:30 बजे तक वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी काव्य पाठ किया. हावर्ड विश्वविद्यालय के हावर्ड साउथ एशियन एसोसिएशन के इस कार्यक्रम पोएट्री एंड पेंट नाइट में वंदना टेटे ने ‘दुनिया वहीं नहीं है’, ‘पुरखों के लिए’, ‘हम भी जा रहे हैं’ और ‘ए सांगो धिरोम धिरोम’ ये चार कविताएं पढ़ीं.
सबसे पहले अपनी मातृभाषा खड़िया में उन्होंने सबको संबोधित किया. भारत और झारखंड के आदिवासी संघर्ष के बारे में बताया और कहा कि हम आदिवासियों की कविताएं रचना और बचाव के लिए है. हमारी चिंताएं प्रकृति की चिंताएं हैं. निखिल धर्मराज और सियोना प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया.
दरअसल आदिवासी कवयित्री वंदना टेटे को अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय में एक वर्चुअल कार्यक्रम में काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया था. पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर शुक्रवार की रात आदिवासी कविता पेश की गयीं. झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली कवयित्री वंदना टेटे ने यह काव्य पाठ किया. हावर्ड विश्वविद्यालय के अवार्ड साउथ एशियन एसोसिएशन की ओर से आयोजित पोएट्री एंड पेंट नाइट कार्यक्रम में झारखंड की वंदना टेटे के अलावा दक्षिण भारत की दलित कवयित्री मीना कंडा सामी, अल्पसंख्यक अमेरिकन कवयित्री दिलरुबा अहमद जो कि मूल रूप से ढाका बांग्लादेश की रहने वाली हैं, ने भी कविता पाठ किया.