झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वेलेंटाइन वीक का आज पहला दिन, युवाओं ने इस तरह मनाया रोज डे

7 फरवरी, आज की इस तारीख से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज का दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपनी फिलिंग का इजहार करते हैं.

Valentine's Week in Ranchi
युवाओं ने इस तरह मनाया रोज डे

By

Published : Feb 7, 2020, 5:15 PM IST

रांची: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी के साथ हो गई है और आज का यह दिन रोज डे कहलाता है. रोज डे को खास इसलिए माना जाता है, क्योंकि कपल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लेकिन आज के दौर में युवाओं का मानना है कि वेलेंटाइन वीक या फिर रोज डे सिर्फ कपल्स के लिए नहीं है. बल्कि किसी भी रिश्ते के लिए इस दिन को खास बनाया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: पाइपलाइन में लीकेज से बना बीच सड़क फव्वारा, लाखों लीटर पानी बर्बाद

रोज डे के इस अवसर पर लोग एक दूसरे को गुलाब फूल देकर अपनी भावनाओं को प्रकट करते है. चाहे उस गुलाब का रंग लाल पीला या सफेद ही क्यों ना हो. हालांकि आज के इस दौर में युवा कहते हैं कि जरूरी नहीं की कपल्स ही इस दिन को और इस वीक को मनाएं. बल्कि किसी भी रिश्ते के साथ इस दिन को और इस वीक को मनाया जा सकता है. हालांकि, यह वीक भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी इस दिन को और इस वीक को लोग जरूर मनाते हैं.

आज सभी अपने प्रियजनों को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. गुलाब के फूल का हर अलग रंग बताता है कि आपके मन में सामने वाले के लिए क्या फीलिंग है. हर गुलाब के रंग के साथ साथ अलग-अलग भावनाएं जुड़ी हुई है. जैसे लाल गुलाब प्यार के इजहार के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो पीला गुलाब दोस्ती की भावनाएं व्यक्त करता है. वहीं, सफेद गुलाब जीवन में शांति लाने का प्रतीक होता है. यानी इस दिन कोई भी अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details