रांची: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. ये दिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लिए बेहद खास है. आज से ठीक 16 साल पहले हेमंत सोरेन की शादी कल्पना सोरेन से हुई थी. इस मौके पर इस जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आज के दिन को खास बनाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन असम के कामख्या मंदिर पहुंचे और राज्य के खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरने से शादी की थी. आज उनके शादी की 16वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सह जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा - झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और हमारी छोटी बहन कल्पना सोरेन की वैवाहिक वर्षगांठ के 16 साल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व मंगलकामनाओं के साथ असीम शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची हिरनी फॉल, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती
कल्पना सोरेन मूल रूप से ओड़िशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन के साथ उनका अरेंज मैरिज हुआ था. राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बहू होने के बाद भी कल्पना सोरेन अभी तक राजनीतिक से दूर ही रहीं हैं. हालांकि वह अपने परिवार से जुड़े तमाम कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती नजर आती हैं. इस दंपत्ति के दो पुत्र हैं.
कल्पना सोरेन से शादी के छह साल बाद यानी साल 2013 में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. उस वक्त के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कल्पना सोरेन अपने मोबाइल में तस्वीर कैद करती नजर आई थीं. हालांकि 2014 के चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हेमंत सोरेन को एक पर हार पड़ा था. लेकिन जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभाने की वजह से साल 2019 के चुनाव में उन्हें अप्रत्याशित रूप से जीत मिली. आज कांग्रेस और राजद के गठबंधन से उनकी सरकार चल रही है. वर्तमान में हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले बीजेपी के गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.