रांची: आरयू धीरे-धीरे ऑफलाइन की ओर बढ़ रहा है. रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) ने अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) की व्यवस्था कराई है. ये टीकाकरण 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लिए होगा. इसका आयोजन सदर अस्पताल(Sadar Hospital) के सहयोग से किया गया है.
RU में वैक्सीनेशन की व्यवस्था, कर्मचारी और शिक्षक होंगे वैक्सीनेट - रांची विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन की व्यवस्था
रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) ने कैंपस में वैक्सीनेशन(Vaccination) अभियान चलाने का निर्णय लिया है. आरयू का कहना है कि तमाम कर्मचारियों और शिक्षकों को टीके लगवाने के बाद ही उन्हें ऑफलाइन परीक्षा का कार्यभार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को जल्द मिलेगा मानदेय, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
ये टीकाकरण कार्यक्रम(Vaccination Program) दिनांक 21 जून दिन सोमवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सीनेट हॉल(Senate Hall) में आयोजित होगा. नोडल पदाधिकारी डॉ. राज कुमार शर्मा की देखरेख में तमाम लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ-साथ परिजनों से भी कहा गया है कि वे अपना परिचय पत्र और आधार कार्ड ले कर आएं. रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) राज्य का पहला विश्वविद्यालय है. जहां तमाम कर्मचारियों, शिक्षकों और उनके परिजनों के लिए कैंपस में वैक्सीनेशन(Vaccination) की व्यवस्था की जा रही है.
2020 -22 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख निर्धारित
आरयू के अंतर्गत आने वाले तमाम B.Ed कॉलेजों के सत्र 2020-22 के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म(Registration Form) जमा करने की अंतिम तारीख बिना विलंब शुल्क के साथ 17 जुलाई तक निर्धारित की है. वहीं, 26 जुलाई तक 300 विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा किया जा सकता है. तिथि समाप्ति के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म(Registration Form) नहीं लिया जाएगा.