झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, पहले डोज के बाद दूसरे डोज का 12.48 लाख लोग कर रहे हैं इंतजार - Vaccination slow in Jharkhand
झारखंड में वैक्सीनेशन की गति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राज्य में 12 लाख से ज्यादा लोग पहले डोज के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं. सूबे में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने प्रतिदिन 3 लाख लोगों वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
By
Published : Oct 17, 2021, 10:02 AM IST
रांची: 14 अक्टूबर को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन पूरे होने का जश्न मनाया गया. ऐसे में जब सूबे में अब भी 12 लाख 48 हजार लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में बैठे हैं और करोड़ों लोग वैसे हैं जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं मिला है. तब इस तरह का जश्न राज्य में मनाना समझ से परे है.
दूसरे डोज के इंतजार में 12.48 लाख लोग
झारखंड में वैक्सीनेशन कितनी रफ्तार से चल रही है इसका अंदाजा आपको इस आंकड़े से लग सकता है. राज्य में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का डोज लोगों को दिया जा रहा है. कोविशील्ड का सेंकेड डोज पहले डोज के 84 दिन बाद लेना जरूरी है. लेकिन 8 लाख 61 हजार 561 लोग ऐसे हैं जो दूसरे डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही हालत कोवैक्सीन का पहला डोज लेने वालों का भी है. 03 लाख 86 हजार 539 लोग 28 दिन पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में हैं.
जिलों में भी स्थिति ठीक नहीं
आइये अब आपको जिलावार वैसे लोगों के आंकड़ों को दिखाते हैं जो सेकेंड डोज का इंतजार कर रहे हैं.
जिला
कोविशील्ड
कोवैक्सीन
बोकारो
40 हजार 974
5 हजार 638
चतरा
42 हजार 437
10 हजार 143
देवघर
25 हजार 573
9 हजार 188
दुमका
34 हजार 666
24 हजार 941
धनबाद
53 हजार 631
16 हजार 564
जमशेदपुर
33 हजार 849
9 हजार 701
गढ़वा
35 हजार 143
10 हजार 556
गिरिडीह
72 हजार 166
33 हजार 291
गोड्डा
36 हजार 449
25 हजार 56
गुमला
33 हजार 118
18 हजार 63
हजारीबाग
46 हजार 476
35 हजार 755
जामताड़ा
30 हजार 298
12 हजार 278
खूंटी
10 हजार 298
5 हजार 293
कोडरमा
20 हजार 790
11 हजार 536
लोहरदगा
20 हजार 864
13 हजार 514
पाकुड़
23 हजार 281
20 हजार 664
पलामू
65 हजार 319
40 हजार 554
रामगढ़
27 हजार 796
10 हजार 921
रांची
61 हजार 513
15 हजार 298
साहिबगंज
20 हजार 583
17 हजार 416
सरायकेला
30 हजार 290
8 हजार 69
सिमडेगा
26 हजार 564
8 हजार 778
पश्चिमी सिंहभूम
44 हजार 108
13 हजार 486
हर दिन 3 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में सभी डीसी को अपने अपने जिलों में लक्ष्य के अनुसार कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने, माइक्रो प्लान बनाकर लाभुकों को चिन्हित कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने, 60 टीकाकरण एक्सप्रेस से दूर दराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने, पंचायत स्तर पर सर्विलांस अधिकारी नामित करने, जिला वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की लगातार बैठक करने के साथ साथ व्यापक प्रचार प्रसार कर टीकाकरण बढ़ाने को कहा है. ताकि राज्य में हर दिन 03 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पाया जा सके. इसके साथ ही जिलों को प्रत्येक दिन मीनिमम वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी दिया गया है.
आईये एक नजर डालते हैं जिलों को दिए गए वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर
जिला का नाम
वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बोकारो
8 हजार 420
चतरा
10 हजार 360
देवघर
25 हजार 573
धनबाद
18 हजार 700
दुमका
18 हजार 20
जमशेदपुर
18 हजार 240
गढ़वा
13 हजार 400
गिरिडीह
11 हजार 600
गोड्डा
12 हजार 440
गुमला
15 हजार 880
हजारीबाग
13 हजार 800
जामताड़ा
9 हजार 940
खूंटी
8 हजार 520
कोडरमा
13 हजार
लातेहार
9 हजार 400
लोहरदगा
14 हजार 460
पाकुड़
9 हजार 760
पलामू
22 हजार 200
रामगढ़
5 हजार 440
रांची
19 हजार 840
साहिबगंज
9 हजार 540
सरायकेला
3 हजार 480
सिमडेगा
8 हजार 500
पश्चिमी सिंहभूम
16 हजार 180
राज्य सरकार जिलों में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जारी कर टीकाकरण की गति की बढ़ाना चाहती है. ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सकेगा. अब देखना होगा कि सरकार के इस फैसले का टीकाकरण पर कितना असर पड़ता है.