रांची: राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ रांची विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्थायी प्राचार्यों की संख्या काफी कम है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 14 अंगीभूत कॉलेज हैं. लेकिन मात्र 3 कॉलेजों में ही स्थायी रूप से प्राचार्य काम कर रहे हैं. अब इसी कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने प्राचार्य की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में वित्तीय सलाहकार नियुक्त, अधिसूचना जारी
प्राचार्य की कमी से जूझ रहे हैं कॉलेज
रांची विश्वविद्यालय समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेज प्राचार्यों की कमी से जूझ रहे हैं. कॉलेजों में स्थायी प्राचार्यों की संख्या कम है. अगर आंकड़ों को देखें तो रांची यूनिवर्सिटी के 14 अंगीभूत कॉलेजों में मात्र 3 कॉलेजों में ही स्थायी रूप से प्राचार्य काम कर रहे हैं. बाकी सभी कॉलेजों में प्रभार पर प्राचार्यों की नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की गई है. रांची यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर कामिनी कुमार कहती हैं कि जेपीएससी की ओर से इस मामले में पहल की जाएगी, तब ही स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति कॉलेजों में हो सकेगी. उनके मुताबिक जेपीएससी की ओर से प्रोन्नति प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. ऐसे में जल्दी ही प्राचार्यों के खाली पद भरने की संभावना है.