रांचीः सपोर्ट स्टाफ और सीनियर प्रोफेशनल स्टाफ की नियुक्ति के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 50 से अधिक पदों पर विभिन्न कार्यों के लिए कर्मचारियों की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःJAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की ओर से 50 से अधिक पदों पर नियुक्ति (jepc recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. 8 दिसंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि इसे लेकर शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से अपने वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि फाइनेंस और अकाउंट ऑफिसर, एक्सपर्ट एमआईएस, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर के अलावे कई पदों पर नियुक्ति होगी. नियुक्ति (jepc recruitment) के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का भी आयोजन किया जाएगा. आवेदनों का सत्यापन झारखंड परियोजना परिषद की चयन समिति के द्वारा किया जाएगा. उसके बाद अंतिम प्रक्रिया में भी यह कमेटी अपनी भागीदारी निभाएगी. स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर यह नियुक्ति की जा रही है.
स्टाफ की जरूरत
गौरतलब है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) में स्टाफ की सख्त जरूरत है और इसी के मद्देनजर अभ्यर्थियों से 8 दिसंबर तक आवेदन मांगा गया है. एमआईएस पद के लिए 1000 रुपये और अन्य पदों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. नियुक्ति के बाद कर्मियों को न्यूनतम 26 हजार 404 रुपये से 33 हजार 145 रुपये तक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.