झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पटना में रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 'बिहार का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है मुझे' - श्री हरि ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पटना पहुंची. इस मौके पर लोगों का हुजूम अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा. इस दौरान उर्मिला ने कहा कि उन्हें बिहार का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है.

Bollywood Actress Urmila Matondkar
Bollywood Actress Urmila Matondkar

By

Published : Apr 23, 2022, 9:41 PM IST

पटना:बिहार के सबसे भव्य और एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Bollywood Actress Urmila Matondkar) ने सगुना मोड़ पर किया गया. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए पटनावासियों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार का लिट्टी-चोखा बेहद पसंद है. वो घर पर भी अक्सर बिहार की इस डिश को बनवाती रहती हैं.

देखें वीडियो

''मैं जिंदगी में पहली बार बिहार की राजधानी पटना आई हूं. जो मेरे लिए बहुत स्पेशल है. हम सभी जानते हैं कि पटना हमेशा संस्कृति के लिए और शिक्षा के लिए प्राचीन भारत काल से ही जाना जाता रहा है. पटना आज भी अपनी एक बुलंद आवाज रखता है. मैंने अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा खाना बिहार के लोगों के हाथ का ही बना हुआ खाना खाया है. घर पर भी मैं उन सभी को बोलकर आई हूं कि मैं आप सभी के गांव जा रही हूं.''-उर्मिला मातोंडकर, बॉलीवुड अभिनेत्री

पटना में उर्मिला मातोंडकर:उद्घाटन के मौके पर श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि ये बिहार के लिए गौरव की बात है. बिहार का पहला ज्वेलरी शोरूम जो 7,000 स्क्वॉयर फीट का है. ये हमारा दूसरा शोरूम है. हमारे पहले शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने किया था. हमारे इस भव्य शोरूम के उद्घाटन के लिए उर्मिला मातोंडकर बिहार आई हैं. हम सभी बिहारवासियों की ओर से उनका स्वागत और शुक्रिया अदा करते हैं. इसके साथ-साथ अपने शोरूम के कलेक्शन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट और यूनिक कलेक्शन की भरमार है.

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला को देखने के लिए लोग उतारू हो गए. राजधानी पटना में दानापुर के सगुना मोड़ स्थित ज्वेलर्स शॉप का उद्घाटन करने आई फिल्म अभिनेत्री उर्मिला की एक झलक पाने के लिए लोग एक दूसरे को धक्का देकर किसी तरह देखने का प्रयास करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details