झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंडवासियों को सरकार की तरफ से जन्माष्टमी का तोहफा, घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई शुरू

रांची में शहरी गैस आपूर्ति परियोजना की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बटन दबाकर परियोजना की शुरुआत की.

शहरी गैस आपूर्ति परियोजना

By

Published : Aug 23, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 5:32 PM IST

रांची: राजधानी रांची में शहरी गैस आपूर्ति परियोजना की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बटन दबाकर परियोजना की शुरुआत की. रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

देखें पूरी खबर


राजधानी में पूर्वी भारत का गेल का मुख्यालय खोले जाने की भी आधारशिला रखी गई है. इसके अलावा हरमू स्थित मुक्तिधाम में सीएनजी से संचालित शवदाहगृह का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. मेकॉन में रहने वाली अनामिका शहरी गैस आपूर्ति परियोजना की पहली ग्राहक बनी, जिनके घर सीधे पाइपलाइन से रसोई गैस की आपूर्ति हुई. ओरमांझी के मधुबन विहार में एक सीएनजी स्टेशन की भी शुरुआत हो गई. सीएनजी से चलने वाले वाहन अपना टैंक यहां रिफिल करवा पाएंगे. 75 करोड़ की लागत से बनने वाला गेल का हेडक्वार्टर की भी आधारशिला रखी गई.

ये भी पढ़ें:रांची: जमीन विवाद को लेकर 2 परिवारों में जमकर चली लाठियां, 8 लोग गंभीर घायल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रांची में पाइपलाइन से गैस कनेक्शन दे रहे हैं, जिससे आमजनों को सुविधा होगी. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अभी तीन हजार घरों तक पीएनजी पहुंचा है. भविष्य में यह संख्या पांच लाख होगी.

Last Updated : Aug 23, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details