झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः UPSC सम्मिलित रक्षा सेवा की परीक्षाएं आयोजित, 3 शिफ्ट में ली जा रही है परीक्षा - रांची संघ लोक सेवा आयोग न्यूज

रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं. यह परीक्षा कोरोना को लेकर तीन पाली में आयोजित की गई है.

upsc combined defense services examinations conducted in ranchi
यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा की परीक्षाएं आयोजित

By

Published : Nov 8, 2020, 12:20 PM IST

रांची: संघ लोक सेवा आयोग की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा रविवार को प्रदेश के साथ-साथ रांची के कई परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चली. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 5:00 तक आयोजित की गई.

कोरोना महामारी के मद्देनजर 3 शिफ्ट में यह परीक्षा ली जा रही है. तमाम परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई. परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ ना लगे इसे देखते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. दूरी बनाकर परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश करने की अनुमति है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं है. परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अनिवार्य किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक निषेधाज्ञा लगाया गया है.

ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने BJP पर कसा तंज, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में नए बिहार की परिकल्पना होगी साकार

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने निजी वाहन से भी परीक्षार्थी पहुंचे. हालांकि सेंटरों की संख्या ज्यादा और तीन शिफ्ट में परीक्षा लेने की वजह से परीक्षार्थियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा. तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए यूपीएससी की ओर से परीक्षाएं देशभर में आयोजित की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details