रांची:झारखंड विधानसभा केमानसून सत्र में हुए हंगामे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है. जेएएम का कहना है कि जिस तरह से विधानसभा में नमाज रूम को लेकर हंगामा किया गया था वह उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए किया गया है. क्योंकि इस मुद्दे को ज्यादा हंगामेदार वही विधायक बना रहे थे जो उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं.
ये भी पढ़ें:नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन
यूपी चुनाव को लेकर हुआ हंगामा
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हुए हंगामे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यूपी चुनाव से जोड़ा है. उनका कहना है कि जिस प्रकार से नमाज कक्ष को लेकर पूरे सत्र को हंगामा किया गया इससे साफ प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास जनता के हित का कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसीलिए वे सदन में हंगामा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के हंगामे से यूपी चुनाव के लिए एक प्लॉट तैयार किया जा रहा है.
सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता, जेएमएम। प्रशासन से उलझने के मूड में विधानसभा का घेराव
वहीं, विधानसभा घेराव में भाजपा कार्यकर्ता पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जेएमएम के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनियोजित तरीके से पूरी घटना को अंजाम दे रहे थे. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से विरोध जुलूस निकाला था उसमें गुप्त रूप से दो-तीन एंबुलेंस भी देखी गयी थी. इससे साफ प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग पुलिस और प्रशासन से उलझने के मूड में ही विधानसभा का घेराव करने गए थे. ताकि यदि कोई गंभीर घायल हो जाए तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा सके.
बीजेपी विधायकों को सलाह
सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सीख लेने की जरूरत है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने यह कहकर विवाद को समाप्त किया कि जिस जगह पर विवाद होगा वहां वे नमाज नहीं पढ़ सकते. इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने एक समिति का गठन किया जिसके अध्यक्ष सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही इस समिति में भाजपा के विधायकों को भी उचित स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा में सदस्यों का पागलपन! विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को कहा पागल
बाबूलाल मरांडी पर आरोप
वहीं, जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब विधानसभा में होने वाले अगले सत्र को लेकर भाजपा के विधायकों को यही सलाह देना चाहेंगे कि सत्र के दौरान भाजपा के विधायक अपने क्षेत्र में ही रहे क्योंकि सदन आने से उनका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर भी हमला करते हुए कहा कि बाबूलाल के मुख्यमंत्रित्व काल में पुराने विधानसभा में भी नमाज के लिए कक्ष मुहैया कराया गया था. लेकिन आज बाबूलाल मरांडी अपने इस बात पर सीधा मुकर रहे हैं.