रांची: बजट सत्र के पांचवें दिन कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में आ गए और इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी ने कल मीडिया में विपक्ष के खिलाफ और असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है, जो राज्य के सवा तीन करोड़ जनता का अपमान है.
इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि सदन के बाहर दिए गए किसी माननीय के वक्तव्य पर सदन के भीतर चर्चा नहीं की जा सकती. हालांकि, स्पीकर ने कहा कि अगर विपक्ष को किसी बात को लेकर ठेस पहुंची है तो इस पर संबंधित विधायक को अपना पक्ष रखना चाहिए. इस दौरान इरफान अंसारी ने भी कहा कि वह अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष की तरफ से नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इरफान अंसारी ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है बल्कि चतुर्थ विधानसभा के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था. इरफान अंसारी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.