झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,18,557 अब तक 1,069 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 62 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,18,557 हो गई है. वहीं, 1,16,818 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 670 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 29, 2021, 8:03 AM IST

रांचीःझारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,18,557 पहुंच गई है. इनमें कुल 1,16,818 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 1,069 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 62 नए संक्रमित मिले. वहीं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 670 है.


51,85,675 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 51,85,675लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट की तो यह 98.53% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.90% है.

जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,675 6,595 63
चतरा 1,425 1,401 11
देवघर 3,652 3,622 23
धनबाद 7,729 7,579 113
दुमका 1,394 1,374 14
पूर्वी सिंहभूम 18,302‬ 17,877‬ 356
गढ़वा 2,826 2,809 13
गिरिडीह 3,424 3,409 14
गोड्डा 2,104 2,090 10
गुमला 2,325 2,282 6
हजारीबाग 4,436 4,389 37
जामताड़ा 1,268 1,259 4
खूंटी 2,134 2,125 7
कोडरमा 3,463 3,423 28
लातेहार 1,952 1,921 7
लोहरदगा 1,803 1,771 10
पाकुड़ 902 900 2
पलामू 3,634 3,596 24
रामगढ़ 4,526 4,488 28
रांची 32,374 31,786 234
साहिबगंज 1,639 1,628 9
सरायकेला 3,688 3,671 12
सिमडेगा 2,049 2,034 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,833 4,789 39
कुल 1,18,557 1,16,818 1,069

ABOUT THE AUTHOR

...view details