झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,11,931, अब तक 1,001 संक्रमितों की मौत - झारखंड कोरोना ट्रैकर

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 9,906,165 हो गई है. इनमें से 1,43,709 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 9,422,636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हालांकि देश में अभी 3,39,820 लोगों का इलाज चल रहा है.

jharkhand corona tracker
झारखंड कोरोना ट्रैकर

By

Published : Dec 16, 2020, 7:27 AM IST

रांची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,931 पहुंच गई है. इनमें कुल 1,09,352 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 1,001 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 209 नए संक्रमित मिले, जबकि इस दिन कोरोना से 1 लोगों की मौत दर्ज की गई.

4,533,044 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल4,533,044 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट की तो यह 97.69% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.89% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,296 6,156 59
चतरा 1,379 1,348 11
देवघर 3,544 3,497 23
धनबाद 7,235 7,083 98
दुमका 1,354 1,326 10
पूर्वी सिंहभूम 17,465 16,913 355
गढ़वा 2,742 2,697 12
गिरिडीह 3,397 3,377 14
गोड्डा 2,060 2,036 10
गुमला 2,228 2,203 3
हजारीबाग 4,280 4,179 34
जामताड़ा 1,218 1,204‬ 4
खूंटी 2,067 2,053 5
कोडरमा 3,385 3,327 28
लातेहार 1,860 1,836 6
लोहरदगा 1,740 1,693‬ 10
पाकुड़ 900 896 2
पलामू 3,364 3,313 19
रामगढ़ 4,315 4,255 27
रांची 29,140‬‬‬ 28,175‬‬ 207
साहिबगंज 1,615 1,581 9
सरायकेला 3,641 3,569 12
सिमडेगा 1,997 1,983 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,712 4,652 38
कुल 1,11,931 1,09,352 1,001

ABOUT THE AUTHOR

...view details