झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,11,510, अब तक 999 संक्रमितों की मौत - झारखंड कोरोना ट्रैकर
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 9,826,775 हो गई है. इनमें से 142,628 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 9,324,328 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हालांकि देश में अभी 359,819 लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों को संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण अब भी बढ़ रहा है.
झारखंड कोरोना ट्रैकर
By
Published : Dec 14, 2020, 7:25 AM IST
|
Updated : Dec 14, 2020, 12:59 PM IST
रांची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,510 पहुंच गई है. इनमें कुल 1,08,940 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 999 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 144 नए संक्रमित मिले, जबकि इस दिन कोरोना से 4 लोगों की मौत दर्ज की गई.
4,496,879 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल4,496,879 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट की तो यह 97.69% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.89% है.