झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,08,577, अब तक 962 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट की खबरें

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,082 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में ही 492 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,09,788 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,18,517 लोगों की संख्या भी शामिल है.

updates of corona patients in jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Nov 28, 2020, 7:19 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,08,577 पहुंच गया है. इनमें कुल 1,05,453 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 962 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 189 मरीज मिले.

40,04,056 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 40,04,056 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 97.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,042 5,875‬ 54
चतरा 1,358 1319 11
देवघर 3,433 3,361 23
धनबाद 6,975 6,774 90
दुमका 1,319 1,275 10
पूर्वी सिंहभूम 17,107 16,443‬ 351
गढ़वा 2,668 2,609 10
गिरिडीह 3,367 3341 14
गोड्डा 2,034 2011 10
गुमला 2,192 2108 3
हजारीबाग 4,175 4092 32
जामताड़ा 1,182 1,133 4
खूंटी 2,035 1989 5
कोडरमा 3,342 3,291 28
लातेहार 1,813 1,773 6
लोहरदगा 1,687 1,642 10
पाकुड़ 889 829 2
पलामू 3,269 3194 17
रामगढ़ 4,241 4,135 25
रांची 27,719 26,751 194
साहिबगंज 1,589 1,541 9
सरायकेला 3,582 3,497 11
सिमडेगा 1,958 1935 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,601 4,535 38
कुल 1,08,577 1,05,453 962

ABOUT THE AUTHOR

...view details