झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,08,388 अबतक 961 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,082 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 492 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,09,788 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,18,517 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39,379 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

updates of corona patients in jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Nov 27, 2020, 1:28 PM IST

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,08,388 पहुंच गया है. इनमें कुल 1,05,258 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 961 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 230 मरीज मिले.

39,84,496 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 39,84,496 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 97.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,035 5,858‬ 54
चतरा 1,358 1312 11
देवघर 3,429 3,355 23
धनबाद 6,972 6,758 90
दुमका 1,317 1,270 10
पूर्वी सिंहभूम 17,083 16,416‬ 350
गढ़वा 2,659 2,604 10
गिरिडीह 3,364 3338 14
गोड्डा 2,033 2011 10
गुमला 2,191 2098 3
हजारीबाग 4,164 4092 32
जामताड़ा 1,177 1,133 4
खूंटी 2,035 1983 5
कोडरमा 3,342 3,289 28
लातेहार 1,799 1,773 6
लोहरदगा 1,686 1,641 10
पाकुड़ 886 829 2
पलामू 3,262 3194 17
रामगढ़ 4,236 4,123 25
रांची 27,648‬ 26,686 194
साहिबगंज 1,586 1,536 9
सरायकेला 3,570 3,495 11
सिमडेगा 1,957 1934 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,599 4,528 38
कुल 1,08,388 1,05,258 961

ABOUT THE AUTHOR

...view details