झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,08,158 अबतक 958 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीज

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,489 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 524 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,52,344 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 92,66,706 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,79,138 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट

By

Published : Nov 24, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 10:09 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,08,158 पहुंच गया है. इनमें कुल 1,05,040 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 958 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 237 मरीज मिले.

39,65,685लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 39,65,685 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 97.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 6,015 5,848 53
चतरा 1,357 1,312‬ 11
देवघर 3,415 3,347 22
धनबाद 6,947 6,751‬ 90
दुमका 1,314 1,268‬ 10
पूर्वी सिंहभूम 17,051 16,392 350
गढ़वा 2,658 2,602‬ 10
गिरिडीह 3,360 3,334 14
गोड्डा 2,032 2,011 10
गुमला 2,189 2,093 3
हजारीबाग 4,158 4,087 32
जामताड़ा 1,173 1,125 4
खूंटी 2,030 1,983 5
कोडरमा 3,341 3,283 28
लातेहार 1,793 1,764‬ 6
लोहरदगा 1,684 1,641 10
पाकुड़ 884 829 2
पलामू 3,250 3,184 17
रामगढ़ 4,224 4,112 25
रांची 27,584 26,594‬ 193
साहिबगंज 1,583 1,533 9
सरायकेला 3,569 3,491 11
सिमडेगा 1,953 1,932 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,594 4,524 38
कुल 1,08,158 1,05,040 958
Last Updated : Nov 26, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details