झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,07,332 अबतक 945 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीज

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,42,606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90,95,908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85,20,039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Nov 22, 2020, 8:02 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,07,332 पहुंच गया है. इनमें कुल 1,03,957 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 945 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 175 मरीज मिले.

38,95,808 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 38,95,808 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 96.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.88% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,950‬ 5,762 51
चतरा 1,352 1,305‬ 11
देवघर 3,379 3,299‬ 21
धनबाद 6,907‬ 6,720‬ 88
दुमका 1,301‬ 1,255 10
पूर्वी सिंहभूम 16,953‬‬ 16,235 350
गढ़वा 2,633 2,570‬ 10
गिरिडीह 3,348 3,314 14
गोड्डा 2,022 2,001‬ 10
गुमला 2,182 2,068‬ 3
हजारीबाग 4,138 4,062‬ 30
जामताड़ा 1,167 1,106 4
खूंटी 2,020 1,976‬ 5
कोडरमा 3,334 3,265‬ 28
लातेहार 1,786 1,749 6
लोहरदगा 1,666 1,637 10
पाकुड़ 883 824 2
पलामू 3,234 3,164‬ 16
रामगढ़ 4,172‬ 4,067 25
रांची 27,254 26,163‬ 189
साहिबगंज 1,570 1,520 9
सरायकेला 3,558 3,475 11
सिमडेगा 1,946 1,916‬ 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,577 4,504‬ 37
कुल 1,07,332 1,03,957 945

ABOUT THE AUTHOR

...view details