झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,781, अब तक 921 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं, देश में अब तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 40 मिलियन खुराक तैयार कर ली है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 14, 2020, 9:58 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,781 पहुंच गया है. इनमें कुल 101569 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 288 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3291 है.

37,64,342 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 37,64,342 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 96.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,775 5,571 50
चतरा 1,344 1,290 11
देवघर 3301 3,208 20
धनबाद 6765 6,390 84
दुमका 1284 1239 9
पूर्वी सिंहभूम 16,762 15706 343
गढ़वा 2,592 2,528 10
गिरिडीह 3,327 3294 14
गोड्डा 2012 1976 9
गुमला 2,159 2055 2
हजारीबाग 4,124 4040 27
जामताड़ा 1,131 1102 2
खूंटी 2008 1,945 5
कोडरमा 3,327 3,246 28
लातेहार 1763 1728 6
लोहरदगा 1,653 1,588 10
पाकुड़ 880 824 2
पलामू 3,181 3,102 16
रामगढ़ 4084 4007 25
रांची 26,749 25521 184
साहिबगंज 1555 1494 9
सरायकेला 3526 3,381 11
सिमडेगा 1935 1896 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,544 4448‬ 37
कुल 105,781 101569 921

ABOUT THE AUTHOR

...view details