झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,493, अब तक 917 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं. वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई है. आंकड़े शुक्रवार पूर्वाह्मन आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 4,84,547 कोरोना केस एक्टिव हैं. यानी इन लोगों का देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया जा रहा है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 13, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:06 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,493 पहुंच गया है. इनमें कुल 100908 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 917 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 269 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3668 है.

37,38,656 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 37,38,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 95.65% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,730 5,549 49
चतरा 1,344 1,286 11
देवघर 3288 3,192 20
धनबाद 6739 6,344 83
दुमका 1280 1237 9
पूर्वी सिंहभूम 16,734 15389 342
गढ़वा 2,586 2,524 10
गिरिडीह 3,323 3290 14
गोड्डा 2009 1971 9
गुमला 2,143 2050 2
हजारीबाग 4,119 4036 27
जामताड़ा 1,129 1092 2
खूंटी 2007 1,929 5
कोडरमा 3,324 3,246 28
लातेहार 1750 1726 6
लोहरदगा 1,653 1,588 10
पाकुड़ 879 824 2
पलामू 3,170 3,094 16
रामगढ़ 4082 3,988 24
रांची 26,665 25366 183
साहिबगंज 1552 1491 9
सरायकेला 3519 3,371 11
सिमडेगा 1932 1885 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,535 4440‬ 37
कुल 105,493 100908 917
Last Updated : Nov 13, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details