झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 104,940, अब तक 910 संक्रमितों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोरोना के सक्रिय कुल मामलों में 6 प्रतिशत की कमी आई है. अब तक भारत ने 1,27,059 मौतों सहित कोरोना के 85,91,730 मामले दर्ज करने की पुष्टि की है. कोरोना से अब तक कुल 79,59,406 लोगों की ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में 5,05,265 सक्रिय मामले हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 11, 2020, 9:12 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 104,940 पहुंच गया है. इनमें कुल 99,988 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 910 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 252 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4042 है.

36,87,269 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 36,87,269 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 95.28% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,672 5,488 48
चतरा 1,342 1,278 10
देवघर 3270 3,148 20
धनबाद 6659 6,319 83
दुमका 1277 1223 9
पूर्वी सिंहभूम 16,655 15084 341
गढ़वा 2,581 2,513 10
गिरिडीह 3,311 3264 14
गोड्डा 2003 1951 9
गुमला 2,122 2031 2
हजारीबाग 4,108 4026 27
जामताड़ा 1,129 1045 2
खूंटी 2001 1,921 5
कोडरमा 3,322 3,241 28
लातेहार 1747 1720 5
लोहरदगा 1,647 1,572 10
पाकुड़ 871 824 2
पलामू 3,150 3,075 15
रामगढ़ 4053 3,969 24
रांची 26,522 25160 181
साहिबगंज 1545 1489 9
सरायकेला 3505 3,349 11
सिमडेगा 1919 1880 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,529 4418‬ 37
कुल 104,940 99,988 910

ABOUT THE AUTHOR

...view details