झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 104,442, अब तक 897 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 5,09,673 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 79,17,373 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,903 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या 85,53,657 पहुंच गई है. देश में आज कोरोना वायरस से आज 490 लोगों की मौत हो गई है. जिससे देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,611 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 48,405 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 9, 2020, 10:16 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 104,442 पहुंच गया है. इनमें कुल 99,074 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 897 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 203 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4471 है.

36,32,362 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 36,32,362 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 94.86% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,622 5,400 46
चतरा 1,335 1,278 10
देवघर 3248 3,105 19
धनबाद 6603 6,274 83
दुमका 1273 1219 9
पूर्वी सिंहभूम 16,571 14,960 337
गढ़वा 2,559 2,490 10
गिरिडीह 3,304 3255 13
गोड्डा 1,997 1932 9
गुमला 2,113 2023 2
हजारीबाग 4,095 4004 27
जामताड़ा 1,127 1002 2
खूंटी 1,994 1,906 5
कोडरमा 3,316 3,230 28
लातेहार 1742 1714 5
लोहरदगा 1,631 1,555 10
पाकुड़ 871 821 2
पलामू 3,113 3,040 15
रामगढ़ 4040 3,946 24
रांची 26,427 24,836 179
साहिबगंज 1538 1481 9
सरायकेला 3493 3,327 11
सिमडेगा 1915 1878 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,515 4,398‬ 37
कुल 104,442 99,074 897

ABOUT THE AUTHOR

...view details