झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 91,951 संक्रमित, 784 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही और 926 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 69,79,423 हो गई. दर्ज किए गए कुल मामलों में से वर्तमान में 8,83,185 मामले सक्रिय हैं, जबकि 59,88,822 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण के कारण 1,07,416 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 11, 2020, 3:35 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 91,951 पहुंच गया है. इनमें कुल 82,805 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 784 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 697 मरीज मिले.

26,15,470 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 26,15,470 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 90.05% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,490 4075 34
चतरा 1262 1144 8
देवघर 2,708 2,597 15
धनबाद 5,567 5007 69
दुमका 1146 963 9
पूर्वी सिंहभूम 15262 13298 314
गढ़वा 2298 2152 9
गिरिडीह 3205 3063 11
गोड्डा 1781 1663 7
गुमला 1804 1564 2
हजारीबाग 3770 3428 25
जामताड़ा 887 781 2
खूंटी 1721 1504 4
कोडरमा 3,125 2937 25
लातेहार 1597 1449 5
लोहरदगा 1377 1223 8
पाकुड़ 803 712 2
पलामू 2863 2774 12
रामगढ़ 3,703 3518 22
रांची 22245 19474 144
साहिबगंज 1393 1327 9
सरायकेला 3234 2882 9
सिमडेगा 1719 1576 4
पश्चिमी सिंहभूम 3991 3694 35
कुल 91,951 82,805 784
Note: राज्य में अभी कुल 8362 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details