झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 81,417 संक्रमित, 688 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 95,542 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 82 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.62 लाख से अधिक हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 29, 2020, 7:50 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 81,417 पहुंच गया है. इनमें कुल 68,603 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 688 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 1508 मरीज मिले.

21,53,151 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 21,53,151 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 84.26% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.84% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,831 3,333 26
चतरा 1175 955 7
देवघर 2449 2200 15
धनबाद 5039 4236 61
दुमका 1009 796 7
पूर्वी सिंहभूम 13,944 11,473 295
गढ़वा 2087 1901 9
गिरिडीह 3036 2783 10
गोड्डा 1579 1347 7
गुमला 1612 1340 2
हजारीबाग 3391 2826 23
जामताड़ा 772 655 2
खूंटी 1459 1087 4
कोडरमा 2,901 2498 21
लातेहार 1429 1241 2
लोहरदगा 1288 896 6
पाकुड़ 721 585 2
पलामू 2682 2496 9
रामगढ़ 3,452 3192 20
रांची 18271 14561 107
साहिबगंज 1298 1231 9
सरायकेला 2,855 2418 8
सिमडेगा 1620 1436 4
पश्चिमी सिंहभूम 3517 3119 32
कुल 81,417 68,603 688
Note: राज्य में अभी कुल 12,126 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details