झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 43,833 संक्रमित, 428 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमण के कारण 1045 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 37,69,524 तक पहुंच गया. देशभर में 8,01,282 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 29,019,09 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट की श्रेणी में हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 66,333 तक पहुंच गया है.

corona update news of jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 2, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:34 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 43,833 पहुंच गया है. इनमें कुल 28,149 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 428 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 2064 मरीज मिले, वहीं 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

9,50,015 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 9,50,015 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 64.21% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.97% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,749 1027 14
चतरा 837 457 3
देवघर 1,318 1179 11
धनबाद 3,114 2,543 33
दुमका 652 275 3
पूर्वी सिंहभूम 7,322 4,445 192
गढ़वा 1,226 863 7
गिरिडीह 2,040 1625 8
गोड्डा 856 727 3
गुमला 947 580 2
हजारीबाग 1,931 1189 19
जामताड़ा 447 265 0
खूंटी 752 530 2
कोडरमा 1,585 884 14
लातेहार 994 628 1
लोहरदगा 652 486 3
पाकुड़ 525 390 1
पलामू 1,701 1,416 7
रामगढ़ 1,749 871 12
रांची 8,754 4,653 65
साहिबगंज 879 438 8
सरायकेला 1,208 735 4
सिमडेगा 1073 820 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,516 1123 12
कुल 43,833 28,149 428
Note: राज्य में अभी कुल 15,256एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 2, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details