झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 41,656 संक्रमित, 417 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं और 971 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,21,246 हो चुके हैं. इनमें से 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,81,975 हो चुकी है. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 64,469 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Aug 31, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:13 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41,656 पहुंच गया है. इनमें कुल 27,143 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 3218 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

9,13,265 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 9,13,265 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,546 978 14
चतरा 822 447 3
देवघर 1,287 1141 11
धनबाद 3,182 2,485 32
दुमका 644 280 3
पूर्वी सिंहभूम 7,078 4,329 189
गढ़वा 1,207 831 6
गिरिडीह 1,885 1431 8
गोड्डा 851 710 3
गुमला 922 574 2
हजारीबाग 1,860 1158 19
जामताड़ा 425 250 0
खूंटी 713 526 2
कोडरमा 1,505 847 14
लातेहार 991 612 1
लोहरदगा 646 441 3
पाकुड़ 515 390 1
पलामू 1,670 1,358 6
रामगढ़ 1,631 796 12
रांची 7,803 4,593 61
साहिबगंज 866 438 7
सरायकेला 1,156 675 4
सिमडेगा 1062 813 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,483 1050 12
कुल 41,656 27,143 417
Note: राज्य में अभी कुल 14,096एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 1, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details