झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 18,156 संक्रमित, 177 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए. जबकि 1,007 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,35,744 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 9, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 10:13 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को 530 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,156 पहुंच गया है. इनमें कुल 8,998 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,80,330 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,80,330 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.38% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.97% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 449 234 2
चतरा 445 206 1
देवघर 621 405 3
धनबाद 1,022 596 19
दुमका 187 90 0
पूर्वी सिंहभूम 2,841 922 66
गढ़वा 627 360 3
गिरिडीह 1,037 754 6
गोड्डा 577 205 3
गुमला 432 190 1
हजारीबाग 891 521 13
जामताड़ा 155 98 0
खूंटी 344 60 2
कोडरमा 703 414 6
लातेहार 420 251 0
लोहरदगा 294 213 2
पाकुड़ 324 127
पलामू 683 396 3
रामगढ़ 570 383 4
रांची 3,634 1,543 31
साहिबगंज 326 116 3
सरायकेला 411 154 4
सिमडेगा 627 487 1
पश्चिमी सिंहभूम 536 272 4
कुल 18,156 8,998 177
Note:राज्य में अभी कुल 8,981 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 10, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details