झारखंड

jharkhand

झारखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 1084 नए मामले, 168 की मौत

By

Published : Aug 8, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 1:02 PM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए. जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. शनिवार को 1084 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 17,626 पहुंच गया है. इनमें कुल 8,391 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,74,813 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,75,377 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 47.65% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 420 191 2
चतरा 444 195 1
देवघर 607 348 2
धनबाद 1004 552 19
दुमका 186 70 0
पूर्वी सिंहभूम 2,792 913 63
गढ़वा 542 312 3
गिरिडीह 1,035 670 5
गोड्डा 569 167 3
गुमला 420 153 1
हजारीबाग 864 508 13
जामताड़ा 152 93 0
खूंटी 332 60 2
कोडरमा 695 406 6
लातेहार 402 240 0
लोहरदगा 294 213 2
पाकुड़ 318 127
पलामू 620 351 2
रामगढ़ 561 342 4
रांची 3,563 1,460 29
साहिबगंज 312 115 3
सरायकेला 400 154 4
सिमडेगा 602 487 1
पश्चिमी सिंहभूम 492 264 3
कुल 17,626 8,391 168
Note:राज्य में अभी कुल 9,067 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 9, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details