झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,864 संक्रमित, 145 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का आंकड़ा 20,27,075 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,07,384 है. इसके साथ ही 13,78,106 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 41,585 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 6, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:06 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को 734 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

35,8,316 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 35,8,316 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.92% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 382 167 2
चतरा 384 186 1
देवघर 579 233 2
धनबाद 883 491 14
दुमका 181 59 0
पूर्वी सिंहभूम 2,608 805 52
गढ़वा 534 222 3
गिरिडीह 640 519 5
गोड्डा 561 141 2
गुमला 400 112 1
हजारीबाग 808 383 11
जामताड़ा 148 77 0
खूंटी 292 53 2
कोडरमा 682 348 5
लातेहार 384 118 0
लोहरदगा 282 204 2
पाकुड़ 314 101
पलामू 613 285 1
रामगढ़ 519 329 3
रांची 2,991 987 28
साहिबगंज 275 67 3
सरायकेला 354 147 4
सिमडेगा 580 426 1
पश्चिमी सिंहभूम 470 222 3
कुल 15,864 6,682 145
Note: राज्य में अभी कुल 9,037एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 7, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details