झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में रविवार को कोरोना के पाए गए 61 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2815 - रांची में कोरोना की खबरें

भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,268 हो गई है.

updates of corona in jharkhand, corona patients in jharkhand, corona news of ranchi, corona news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना के मरीज, रांची में कोरोना की खबरें, झारखंड में कोरोना की खबरें
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 5, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:56 AM IST

रांची: झारखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे हर कोई डरा सहमा है. रविवार को राज्य में कोरोना के 61 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2815 हो गई है.

मृतकों की संख्या 20

वहीं, 2045 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2815

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पलामू में एक मरीज, कोडरमा में 8, सिमडेगा में 2, पूर्वी सिंहभूम में 16, धनबाद में 7 मरीज, रांची में 6 और लोहरदगा में 10 मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2815 हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 51 34 2
चतरा 54 48
देवघर 50 35
धनबाद 190 122 1
दुमका 13 7
पूर्वी सिंहभूम 505 245 2
गढ़वा 111 97
गिरिडीह 104 80 2
गोड्डा 11 8
गुमला 119 81 1
हजारीबाग 203 168 3
जामताड़ा 28 28
खूंटी 32 27 1
कोडरमा 202 151 1
लातेहार 59 53
लोहरदगा 70 45
पाकुड़ 35 30
पलामू 68 59
रामगढ़ 122 115
रांची 268 169 4
साहिबगंज 17 3 2
सरायकेला 84 35
सिमडेगा 355 351 1
पश्चिमी सिंहभूम 64 48
कुल 2815 2045 20
Note: राज्य में अभी कुल 770 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 6, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details