झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, अब तक 10,488 संक्रमित, 104 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले दर्ज किए गए. देश में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,28,242 तक पहुंच गए हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 30, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 1:16 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 460 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10,488 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,176 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,86,178 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,86,671 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 40.16% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 240 100 2
चतरा 313 158
देवघर 193 84 2
धनबाद 513 201 13
दुमका 70 41
पूर्वी सिंहभूम 1747 560 26
गढ़वा 441 197 1
गिरिडीह 428 201 4
गोड्डा 114 19 2
गुमला 305 103 1
हजारीबाग 608 310 9
जामताड़ा 71 38
खूंटी 79 40 1
कोडरमा 524 280 5
लातेहार 238 107
लोहरदगा 247 123 2
पाकुड़ 231 79
पलामू 417 200 1
रामगढ़ 374 161 2
रांची 2,039 506 24
साहिबगंज 173 59 2
सरायकेला 218 88 4
सिमडेगा 496 374 1
पश्चिमी सिंहभूम 309 147 1
कुल 10,488 4,176 104
Note: राज्य में अभी कुल 6,208एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 31, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details