झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख पार कर चुका है. अब तक कुल 38,135 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,03,696 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,972 नए मामले दर्ज किए गए और 771 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,79,357 है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 2, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 11:19 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गोमिया के आजसू विधायक लंबोदर महतो भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रविवार को 694 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,882 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,33,305 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,33,305 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 37.28% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 283 141 2
चतरा 379 167 1
देवघर 500 84 2
धनबाद 684 201 14
दुमका 133 49 0
पूर्वी सिंहभूम 2,169 620 37
गढ़वा 495 197 2
गिरिडीह 630 281 4
गोड्डा 164 23 2
गुमला 361 103 1
हजारीबाग 657 310 11
जामताड़ा 100 46 0
खूंटी 114 42 1
कोडरमा 657 302 5
लातेहार 284 107 0
लोहरदगा 268 141 2
पाकुड़ 244 79
पलामू 524 238 1
रामगढ़ 439 161 3
रांची 2,385 672 25
साहिबगंज 211 66 2
सरायकेला 292 131 4
सिमडेगा 550 392 1
पश्चिमी सिंहभूम 357 147 2
कुल 12,882 4,682 122
Note: राज्य में अभी कुल 8087एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 3, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details