झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 48,513 नए मामले दर्ज किए गए और 768 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,09,447 तक पहुंच गए हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 29, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:15 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को 360 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10028 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,061 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,78,471 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,78,471 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.04% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 159 96 2
चतरा 313 158
देवघर 187 84 2
धनबाद 509 201 13
दुमका 65 37
पूर्वी सिंहभूम 1736 540 25
गढ़वा 437 197 1
गिरिडीह 386 153 4
गोड्डा 111 19 2
गुमला 301 103 1
हजारीबाग 602 306 9
जामताड़ा 69 38
खूंटी 76 40 1
कोडरमा 518 266 5
लातेहार 235 107
लोहरदगा 244 123 1
पाकुड़ 230 79
पलामू 407 179 1
रामगढ़ 365 161 2
रांची 1,968 506 23
साहिबगंज 166 59 2
सरायकेला 215 88 4
सिमडेगा 470 374 1
पश्चिमी सिंहभूम 259 147 1
कुल 10028 4,061 100
Note: राज्य में अभी कुल 5,867 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 30, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details