झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 37,112 संक्रमित, 398 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 948 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,42,734 हो चुके हैं. इनमें से 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,65,302 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand on 29th August
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Aug 29, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 12:49 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 37,112 पहुंच गया है. इनमें कुल 25,216 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 1299 मरीज मिले. वहीं, 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

7,30,237 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 7,30,237 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.94% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.07% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,363 851 14
चतरा 609 447 3
देवघर 1,228 1064 11
धनबाद 2,898 2,263 30
दुमका 458 250 2
पूर्वी सिंहभूम 6,363 3,759 176
गढ़वा 1,135 809 6
गिरिडीह 1,739 1398 8
गोड्डा 783 692 3
गुमला 755 574 2
हजारीबाग 1,654 1123 19
जामताड़ा 351 236 0
खूंटी 695 477 2
कोडरमा 1,239 838 14
लातेहार 886 577 1
लोहरदगा 543 433 3
पाकुड़ 457 373 0
पलामू 1,514 1,290 6
रामगढ़ 1345 786 12
रांची 7,263 4,128 60
साहिबगंज 730 438 7
सरायकेला 867 578 4
सिमडेगा 981 778 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,256 954 11
कुल 37,112 25,216 398
Note: राज्य में अभी कुल 11,498एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 30, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details