झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 33311 संक्रमित, 362 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,023 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,10,235 हो चुके हैं. इनमें से 25,23,772 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60,472 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 26, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:31 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 33311 पहुंच गया है. इनमें कुल 22,486 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है.

6,43,590 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 6,43,590 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.08% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,117 720 13
चतरा 537 425 1
देवघर 1,170 1011 11
धनबाद 2,719 1,873 27
दुमका 359 203 2
पूर्वी सिंहभूम 5,654 3,382 158
गढ़वा 977 777 6
गिरिडीह 1,535 1324 7
गोड्डा 715 666 3
गुमला 701 530 2
हजारीबाग 1,530 1045 19
जामताड़ा 298 193 0
खूंटी 585 383 2
कोडरमा 1,081 807 12
लातेहार 808 550 0
लोहरदगा 508 386 2
पाकुड़ 438 358 0
पलामू 1,422 1,151 5
रामगढ़ 1115 712 10
रांची 6,584 3,652 57
साहिबगंज 591 305 7
सरायकेला 788 490 4
सिमडेगा 923 747 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,166 796 10
कुल 33,311 22486 362
Note: राज्य में अभी कुल 10463 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 27, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details