झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में शनिवार को कोरोना से 3 मौत, अब तक 79 लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

देश कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुछ राज्यों में एक दिन के कोरोना के रिकॉर्ड मामले मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 757 मरीजों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 25, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:20 PM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं शनिवार को झारखंड में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 79 तक पहुंच गई.

राज्य में कुल 2,48,928 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,49,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 149 86 2
चतरा 238 136
देवघर 147 73 1
धनबाद 466 179 12
दुमका 46 29
पूर्वी सिंहभूम 1,269 419 21
गढ़वा 384 196 1
गिरिडीह 264 138 4
गोड्डा 93 19 2
गुमला 201 103 1
हजारीबाग 488 262 6
जामताड़ा 49 29
खूंटी 46 36 1
कोडरमा 411 234 4
लातेहार 226 66
लोहरदगा 196 107
पाकुड़ 199 79
पलामू 216 114
रामगढ़ 320 161 1
रांची 1,343 316 16
साहिबगंज 148 20 2
सरायकेला 153 77 3
सिमडेगा 400 370 1
पश्चिमी सिंहभूम 175 115 1
कुल 7,627 3,354 79
Note:राज्य में अभी कुल 4,197 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 25, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details