झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 32174 संक्रमित, 347 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 25, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:48 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 32174 पहुंच गया है. इनमें कुल 21,750 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 347 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,85,814 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,85,814 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.07% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,079 694 11
चतरा 530 413 1
देवघर 1,128 1007 10
धनबाद 2,586 1,831 27
दुमका 346 203 2
पूर्वी सिंहभूम 5,522 3,218 152
गढ़वा 905 762 6
गिरिडीह 1,454 1251 7
गोड्डा 711 659 3
गुमला 677 509 2
हजारीबाग 1,363 1033 19
जामताड़ा 292 180 0
खूंटी 570 357 2
कोडरमा 1,055 796 12
लातेहार 763 537 0
लोहरदगा 492 384 2
पाकुड़ 435 331 0
पलामू 1,408 1,078 5
रामगढ़ 1082 696 9
रांची 6,411 3,784 52
साहिबगंज 560 301 7
सरायकेला 780 458 4
सिमडेगा 891 739 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,134 738 10
कुल 32,174 21,750 347
Note: राज्य में अभी कुल 10077एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 26, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details