झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बद से बदतर हो रही रांची की स्थिति, रिकॉर्ड 198 पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 7,250 संक्रमित

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 23, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:30 PM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को कुल 489 मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,927 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,250 हो गए हैं. इनमें कुल 3,254 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में कुल 2,43,699 लोगों की कोरोना जांच

बता दें कि अब तक राज्य में कुल 2,43,699 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.40% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 148 86 2
चतरा 237 104
देवघर 147 73 1
धनबाद 466 185 12
दुमका 42 25
पूर्वी सिंहभूम 1,185 417 19
गढ़वा 327 196
गिरिडीह 258 138 4
गोड्डा 90 19 1
गुमला 199 103 1
हजारीबाग 458 262 6
जामताड़ा 49 29
खूंटी 46 36 1
कोडरमा 394 222 4
लातेहार 226 66
लोहरदगा 186 100
पाकुड़ 197 79
पलामू 213 106
रामगढ़ 295 161 1
रांची 1,259 297 12
साहिबगंज 132 20 2
सरायकेला 144 76 3
सिमडेगा 388 381 1
पश्चिमी सिंहभूम 164 112 1
कुल 7,250 3,254 71
Note: राज्य में अभी कुल 3,927 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 24, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details