झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 967 नए मामले, 318 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,408 मामले और 836 मौतों के मामले सामने आए. 24 घंटों में 57,468 लोग इस संक्रमण से उबरे. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,06,349 हो चुके हैं, जिनमें 23,38,036 ठीक हुए मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 23, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 2:26 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को कुल 967 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 30,178 पहुंच गया है. इनमें कुल 20,136 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 318 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,66,504 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,66,504 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.72% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,029 604 9
चतरा 502 413 1
देवघर 1,096 931 10
धनबाद 2,458 1,679 26
दुमका 313 192 0
पूर्वी सिंहभूम 5,234 2,927 133
गढ़वा 846 723 5
गिरिडीह 1,344 1142 7
गोड्डा 697 636 3
गुमला 649 484 2
हजारीबाग 1,272 966 19
जामताड़ा 262 180 0
खूंटी 535 329 2
कोडरमा 957 752 10
लातेहार 736 447 0
लोहरदगा 470 350 2
पाकुड़ 421 319 0
पलामू 1,377 947 5
रामगढ़ 976 627 9
रांची 5,937 3,388 50
साहिबगंज 514 275 7
सरायकेला 740 403 4
सिमडेगा 858 695 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,005 727 9
कुल 30,178 20,136 318
Note: राज्य में अभी कुल 9,724एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 24, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details