झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को राज्य में मिले 422 नए मरीज, 6 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand on 19th july, updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 21, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:52 AM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है.

अब तक कुल 2,30,535लोगों की कोरोना जांच कराई गई

बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 2,31,062 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 47.48% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 126 47 2
चतरा 229 87
देवघर 120 71 1
धनबाद 419 185 12
दुमका 40 25
पूर्वी सिंहभूम 990 370 15
गढ़वा 284 97
गिरिडीह 234 116 4
गोड्डा 72 19 1
गुमला 166 98 1
हजारीबाग 432 240 6
जामताड़ा 42 29
खूंटी 46 32 1
कोडरमा 359 219 2
लातेहार 226 66
लोहरदगा 169 85
पाकुड़ 189 79
पलामू 126 106
रामगढ़ 257 149 1
रांची 936 269 11
साहिबगंज 113 20 2
सरायकेला 133 70 2
सिमडेगा 388 358 1
पश्चिमी सिंहभूम 147 89 1
कुल 6195 2,942 61
Note: राज्य में अभी कुल 3,240 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 22, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details