झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 29,103 संक्रमित, 310 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है. देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 21, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 7:26 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 29,103 पहुंच गया है. इनमें कुल 19,186 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,53,356 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,53,356 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.92% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.06% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 913 579 9
चतरा 496 372 1
देवघर 1032 910 10
धनबाद 2412 1,608 25
दुमका 309 183 0
पूर्वी सिंहभूम 4,973 2,479 128
गढ़वा 831 711 5
गिरिडीह 1,261 1121 7
गोड्डा 689 610 3
गुमला 648 476 2
हजारीबाग 1,241 963 18
जामताड़ा 259 168 0
खूंटी 521 329 2
कोडरमा 938 689 10
लातेहार 709 430 0
लोहरदगा 454 347 2
पाकुड़ 418 313 0
पलामू 1,332 929 5
रामगढ़ 942 600 9
रांची 5,691 3318 50
साहिबगंज 490 275 7
सरायकेला 730 396 4
सिमडेगा 850 688 4
पश्चिमी सिंहभूम 974 692 9
कुल 29,103 19,186 310
Note: राज्य में अभी कुल 9,607 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 23, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details