झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बढ़ता कोरोना, अब तक 12,188 संक्रमित, 115 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अगस्त को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 17.50 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 11.45 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 1, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 1:04 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को कुल 822 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,188 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,513 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,07,447 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,07,447 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 37.28% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.94% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 274 141 2
चतरा 362 167 1
देवघर 486 84 2
धनबाद 605 201 13
दुमका 129 47 0
पूर्वी सिंहभूम 2056 616 31
गढ़वा 472 197 2
गिरिडीह 610 217 4
गोड्डा 149 19 2
गुमला 359 103 1
हजारीबाग 647 310 11
जामताड़ा 100 38 0
खूंटी 114 42 1.
कोडरमा 601 295 5
लातेहार 268 107 0
लोहरदगा 250 141 2
पाकुड़ 239 79
पलामू 426 238 1
रामगढ़ 431 161 3
रांची 2,262 613 25
साहिबगंज 205 66 2
सरायकेला 273 101 4
सिमडेगा 519 383 1
पश्चिमी सिंहभूम 351 147 2
कुल 12,188 4,513 115
Note: राज्य में अभी कुल 7,560एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 2, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details