झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में 1,266 नए मामले आए सामने, 265 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 51,797 तक जा पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 19,77,780 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 18, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:54 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 1,266 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 25, 333 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,709 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है.

50, 2973लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

अंचल कार्यालय में कोरोना का प्रकोप

बता दें कि लातेहार जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट में तीन प्रभारी पंचायत सेवकों के साथ-साथ अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 6 से अधिक प्रखंड सह अंचल के कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इधर, धनबाद में मंगलवार को 6 कोविड अस्पताल से 45 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 698 471 4
चतरा 482 356 1
देवघर 841 695 9
धनबाद 1,810 1,155 25
दुमका 266 164 0
पूर्वी सिंहभूम 4,250 1,965 105
गढ़वा 779 611 4
गिरिडीह 1,218 1051 6
गोड्डा 654 593 3
गुमला 577 348 2
हजारीबाग 1,127 788 16
जामताड़ा 203 147 0
खूंटी 465 224 2
कोडरमा 893 636 9
लातेहार 593 350 0
लोहरदगा 397 307 2
पाकुड़ 381 307 0
पलामू 1,141 756 4
रामगढ़ 804 513 9
रांची 5,059 2,510 42
साहिबगंज 459 227 6
सरायकेला 644 319 4
सिमडेगा 805 525 4
पश्चिमी सिंहभूम 787 570 9
कुल 25, 333 15,709 265
Note: राज्य में अभी कुल9,359 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details