झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 23,334 संक्रमित, 247 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 मौतें हुईं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,47,664 हो चुके हैं, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले, 19,19,843 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 16, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 12:50 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को 656 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 23,334 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,799 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 247 लोगों की मौत हो चुकी है.

4,57,291लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,57,291 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 63.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 592 412 3
चतरा 471 335 1
देवघर 799 637 7
धनबाद 1,710 1,155 24
दुमका 245 137 0
पूर्वी सिंहभूम 3,840 1,949 98
गढ़वा 766 586 4
गिरिडीह 1,187 1000 6
गोड्डा 638 572 3
गुमला 535 344 2
हजारीबाग 1,045 693 15
जामताड़ा 193 133 0
खूंटी 436 159 2
कोडरमा 864 607 7
लातेहार 547 334 0
लोहरदगा 375 264 2
पाकुड़ 356 306 0
पलामू 989 666 4
रामगढ़ 776 507 8
रांची 4,480 2,438 41
साहिबगंज 408 208 5
सरायकेला 600 281 4
सिमडेगा 782 574 3
पश्चिमी सिंहभूम 700 502 8
कुल 23,334 14,799 247
Note: राज्य में अभी कुल 8,288एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 17, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details