झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 1,175 नए मामले, 224 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 14, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 10:50 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. शुक्रवार को 1175 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,125 पहुंच गया है. इनमें कुल 13,678 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है.

4,42,286 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,42,286 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.82% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.01% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 546 401 3
चतरा 470 335 1
देवघर 739 580 7
धनबाद 1,414 1,112 22
दुमका 233 135 0
पूर्वी सिंहभूम 3,668 1,674 87
गढ़वा 734 548 4
गिरिडीह 1,177 963 6
गोड्डा 629 572 3
गुमला 509 336 1
हजारीबाग 1,009 651 15
जामताड़ा 178 123 0
खूंटी 401 101 2
कोडरमा 850 484 6
लातेहार 530 326 0
लोहरदगा 356 252 2
पाकुड़ 338 306 0
पलामू 954 591 3
रामगढ़ 731 482 6
रांची 4,272 2,228 38
साहिबगंज 393 197 5
सरायकेला 566 240 4
सिमडेगा 761 532 3
पश्चिमी सिंहभूम 667 499 6
कुल 22,125 13,678 224
Note:राज्य में अभी कुल8,223 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 14, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details