झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 20,950 संक्रमित, 209 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 13, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 10:23 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को 629 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,950 पहुंच गया है. इनमें कुल 13,013 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है.

4,11,027 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,11,027 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.11% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 534 351 3
चतरा 452 335 1
देवघर 725 521 5
धनबाद 1,391 944 22
दुमका 206 117 0
पूर्वी सिंहभूम 3,499 1,609 79
गढ़वा 760 534 4
गिरिडीह 1,070 954 6
गोड्डा 611 547 3
गुमला 490 336 1
हजारीबाग 943 624 14
जामताड़ा 172 121 0
खूंटी 395 101 2
कोडरमा 767 464 6
लातेहार 508 322 0
लोहरदगा 333 252 2
पाकुड़ 337 306 0
पलामू 907 513 3
रामगढ़ 653 480 4
रांची 3,996 2,177 36
साहिबगंज 365 177 5
सरायकेला 530 229 4
सिमडेगा 730 525 3
पश्चिमी सिंहभूम 629 474 6
कुल 20,950 13,013 209
Note:राज्य में अभी कुल 7,728 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 14, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details